जबलपुर। विगत महीने पहले आरोपी भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा द्वारा गोली मारने से मृत हुई युवती वेदिका ठाकुर को श्रद्धांजलि देने एवं न्याय दिलाने की मांग को लेकर शहर भर में बैनर एवं पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमे लिखा है कि, रावण के पुतले को सरेआम जला रहे हैं...और अपराधियों को दलीलें कर करके बचा रहे हैं...और इंसाफ भी मांग रहा अब अदालतों से पनाह, क्योंकि कुछ हैवान देश की बेटियों पर जुल्म ढा रहे हैं।
जल्द टूट सकता है आरोपी का मकान
नगर निगम द्वारा हत्या के आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा का घर तोड़ने नोटिस जारी किया गया था । जिसको लेकर आरोपी के परिजनों ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। लेकिन सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट द्वारा याचिका को खारिज कर दिया गया। जिसके बाद अब जल्द ही आरोपी का मकान जमींदोज किया जा सकता है।