जबलपुर । मणिपुर में पिछले 3 महीने से जारी जातिगत हिंसा एवं हिंसा के नाम पर महिलाओं को निर्वस्त कर घुमाए जाने, सामूहिक दुष्कर्म जैसे घृणितकार्य तथा राज्य में कानून व्यवस्था की विफलता के विरोध में मप्र युवा कांग्रेस के तत्वधान में युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विधि समर्थ अवस्थी एवं शिवम सैनी के नेतृत्व में गुलौआ चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया । इस दौरान पुतला छीनने के दौरान सजीवनी नगर थाना प्रभारी एवं कार्यकर्ताआं में झड़प भी हुई । जिसके आक्रोशित में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क में जमकर नारेबाजी की एवं मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस के समर्थ अवस्थी ने कहा है कि पिछले 3 महीनों से मणिपुर में हिंसा में झुलस रहा है इसके पीछे मणिपुर सरकार एवं केंद्र सरकार के गृहमंत्री की गलत नीतियों और निर्णय के चलते आज मणिपुर की ये हालत हुई है। इस बीच 19 जुलाई को एक वीडियो वायरल होता है, जिससे पूरा देश हिल जाता है। वीडियो में मणिपुर की 2 महिलाओं को नग्न अवस्था में भीड़ ले जा रही होती है ।
उन्होने कहा कि चिंताजनक और शर्मनाक बात ये भी है कि जब भीड़ में से कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया उससे पहले ये महिलाएं पुलिस की निगरानी में थाने ले जाई जा रहीं थी जिन्हें पुलिस द्वारा ही भीड़ को सौंप दिया गया ।
गृह मंत्री के पास नहीं है मणिपुर जाने का समय
समर्थ अवस्थी ने बताया कि गृहमंत्री के पास भोपाल में राजनैतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का समय है, परंतु मणिपुर में हुई घटना के बाद वहां का जायजा लेने का समय नहीं है। युवक कांग्रेस के मुताबिक जब तक मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जाता, तब तक युवा कांग्रेस मांग करती रहेगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से समर्थ अवस्थी, शिवम सैनी, शिशिर नन्होरिया, सचिन बाजपेई, रघु तिवारी, पंकज पटेल, यश दुबे, गोलू तामे, अमित मिश्रा, सौरभ गौतम, सचिन रजक, सत्येन्द्र पचैरी, विक्रम सिंह, आयुष गौर, साकेत श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Tags
jabalpur