जबलपुर : घर की दीवार में 2 सुराख कर लाखों का माल उड़ा ले गए चोर...


जबलपुर ।
घर की दीवार में 2 सुराख कर चोरों द्वारा लाखों रूपयों का सामान पार कर दिया गया। खास बात यह है कि चोरी की वारदात के वक्त घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तभी चोरों द्वारा दीवार में सुराख कर अंदर घुसे और हजारों रूपए नगद एवं सोने-चांदी के जेवर गायब कर दिए। इस मामले में सिहोरा थाने के ग्राम करहैया टोला में रहने वाले शैलेश कुर्मी पिता ईश्वरी प्रसाद कुर्मी ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन का काम करता है, बीती रात वह खाना खाने के बाद लगभग 11 बजे सो गया था। इसके बाद जब सुबह उठकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। वहीं दूसरे कमरे में जाकर देखा तो दीवार में सुराख बना हुआ था। पीडि़त के मुताबिक घर में विवाह हेतु सोने-चांदी का सामान और 99 हजार रखे हुए थे, जो चोरी हो गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post