जबलपुर : युवक कांग्रेस ने किया यातायात थाने का घेराव...चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली बंद करने किया प्रदर्शन


जबलपुर ।
युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितिन राज और निखिल चौधरी के नेतृत्व में आज शुक्रवार को यातायात थाना घमापुर का घेराव किया गया । इस दौरान युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितिन राज ने घेराव के दौरान कहा कि यातायात पुलिस कर्मी जबरन वसूली पर आमादा है, सुबह दोपहर शाम किसी भी समय यातायात कर्मी कहीं पर भी चैकिंग के नाम पर महिलाओं एवं स्कूल व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं से वसूली की जा रही है, सुबह सुबह जो भी माता पिता अपने बच्चे-बच्चियों को स्कूल छोडऩे जाते है उनको जबरन चेकिंग कार्यवाही के नाम रोका जाता है और जबरन की वसूली की जाती है। यही हाल कॉलेज में जाने वाले विद्यार्थियों का भी है, स्कूल और कॉलेज में जाने वाली विद्यार्थी जो की पुलिसकर्मियों के रोके जाने के दौरान बताते हैं कि उनका एग्जाम है लेकिन पुलिसकर्मियों को विद्यार्थियों के भविष्य से ज्यादा अपनी जेब की चिंता रहती है, विद्यार्थियों द्वारा बार-बार बताए जाने पर भी और रिक्वेस्ट करने पर भी पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें परीक्षा हेतु भी नहीं जाने दिया जाता है ।
आमरण अनशन कर करेंगे कार्यवाही की मांग
प्रदर्शन के दौरान उन्होनें कहा कि युवा कांग्रेस देश के भविष्य के साथ है, और अगर यातायात थाना घमापुर के थाना प्रभारी अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आते तो युवक कांग्रेस कार्यकर्ता थाने के सामने ही आमरण अनशन पर बैठेंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक थाना प्रभारी के ऊपर कार्यवाही नहीं होती एवं जब तक उन्हें निलंबित नहीं किया जाता है । प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस प्रभारी राकेश मारणे, संजय अहिरवाल, रमाकांत रावत, यश घनघोरिया, संजय साहू, रवि सैलानी, रिंकू यादव, भानु यादव, कपिल भोजक, सागर शुक्ला, सचिन रजक  सोनू कुकरेल, प्रवीण चौदरी, गोल्डी ठाकुर, राजेश गुप्ता, अंदिरास मशीह, अक्कू शर्मा, तनवीर खान, तानिक्स वंशकार, विक्की मालिक, आकाश शर्मा, शुभम अग्रवाल सहित सेकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post