जबलपुर । मध्यप्रदेश में जैन समाज द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार उतारने की घोषणा पर इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी द्वारा समर्थन किया गया है। इस संबंध में पं. पुरुषोत्ताम तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी में बताया की जैन तीर्थो को लूटा जा रहा है, जैन तीर्थो पर अतिक्रमण किया जा रहा है, क्या हमने इस सरकार को इसलिए चुना था कि हमारे तीर्थों का विध्वंस किया जाए। जी हां यही कहना है जैन संतो का। जैन संतो ने सरकार के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि पहले हमारे शिखर जी पर आंच उठी थी, अब हमारे गोम्मटगिरी पर आंच उठी है। संतो का ये भी कहना है कि ऐसा ही रहेगा तो हमारा कोई तीर्थ क्षेत्र ही नहीं बचेगा। गौरतलब है कि जैन समाज ने मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव 2023 में कुल 230 सीटो में से जैन बाहुल्य 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। इंडियन्स पीपुल्स अधिकार पार्टी जैन समाज पर हो रहे अत्याचार के प्रति सरकार की निंदा करती है साथ ही जैन समाज द्वारा उठाये गये कदम का समर्थन करती है ।
नहीं सहा जाएगा अत्याचार
पं.पुरुषोत्ताम तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियंस पीपुल्स अधिकार पार्टी जैन समाज द्वारा घोषित 100 सीटों पर खड़े होने वाले प्रत्याशियों का समर्थन करती है। यदि जैन संतो की आज्ञा हुई तो पार्टी अपना नाम और चुनाव चिन्ह भी देगी। मध्य प्रदेश में जैन समाज के ऊपर किसी भी तरह का अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा। जैन समाज के न्याय की लड़ाई में इंडियंस पीपुल्स अधिकार पार्टी हमेशा उनके साथ है। जैन संतो का कहना है कि अपनी बात मनवाने के लिए राजनीतिक ताकत जरूरी है ये सही है। ऐसे में ये तो तय है कि जैन समाज विधानसभा चुनाव में बड़ी चुनौती बनकर उतरेगा ।
मप्र में है 100 से अधिक सीटें
पं.पुरुषोत्ताम तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन्स पीपुल्स अधिकार पार्टी ने बताया मध्य प्रदेश में 38 जिलों में 100 से अधिक सीटें जैन बाहुल्य हैं, जिसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, डबरा, दतिया, शिवपुरी, पिचूर, गुना, राघोगढ़, चाचौड़ा, अशोक नगर, चंदेरी, सागर, खुराई, रहेली, देवरी, बीना, टीकमगढ़, पृथ्वीपुर, बड़ामल्हार, दमोह, पथरिया, जबेरा, हटा, पन्ना, पवई, सतना, अमरपाटन, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, कटनी, विजरावगढ़, बहोरीबंद, जबलपुर, पनागर, जबलपुर पाटन, जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम, जबलपुर पूर्व, बालाघाट, लांझी, बिहार, सिवनी, लखनादौन, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, गोटेगांव, छिंदवाड़ा, बैतूल, मुलताई, हरदा, हौशंगाबाद, सिवनीमालवा, रायसेन, सिलवानी और भोजपुर आदि हैं ।
सरकार का रवैया उदासीन
सभी सीटो पर प्रत्याशियों के जीत हार का समीकरण जैन समाज के मतदाता बदल सकते हैं। इसके साथ ही जैन संतो ने कहा कि वर्तमान नेता वोट बैंक के लिए जैन तीर्थो और मंदिरों पर भी कब्जा करा देंगे। पिछले 10 वर्षों में जैन समाज के तीर्थ क्षेत्र पर जितना कब्ज़ा किया गया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। ये मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के उदासीन रवैये के कारण है। इंडियंस पीपुल्स अधिकार पार्टी जैन समाज के लोगो का आह्वान करती है कि उठो और जागो और अपने समाज के तीर्थ क्षेत्र और मंदिरों की सुरक्षा के लिए आगे आकर मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बदल डालो ।