एक पत्रकार को किडनैप कर उसके साथ मारपीट की गई । इसके बाद आरोपियों ने उसे गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र के रहने वाले पत्रकार शिवम आर्य को 3 युवकों ने मिलने बुलाया। इसके बाद जब शिवम ने आने से इनकार किया तो उसके घर में घुसकर उसपर कट्टा अड़ाते हुए उसका अपहरण कर डबरा ले गए। जहां पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई ।
जबरन शराब पिलाकर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को आरोपी शिवम को बिजौली स्थित शिकारपुरा गांव पहुंचे। जिसके बाद उसे वहां पर बंद कमरे में जबरन शराब पिलाने का प्रयास किया और फिर उसे गोली मार दी। सूत्रों के मुताबिक गोली युवक के कनपटी को छूते हुए सिर में जा धंस गई हैं। आरोपी दोबारा कट्टा लोड कर रहे थे, तभी शिवम आरोपियों को धक्का देकर भाग निकला और राहगीर की मदद से थाने पहुंचा ।
अस्पताल में हालत गंभीर
थाने पहुंचने के बाद आनन-फानन में पुलिस द्वारा घायल शिवम को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां उसका ऑपरेशन किया जा रहा है। वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।