जबलपुर : गढ़ा क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने बम फेक मचाई दहशत


जबलपुर
। गढ़ा थाना अंतर्गत देर रात आनंद कुंज में 3 युवकों द्वारा बम चलाने की घटना की वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने बताया कि 3 युवक अपनी मोटरसाइकिल से क्षेत्र में पहुंचे और दनादन बम फेंक कर क्षेत्र में दहशत बढ़ा दी।

ये है मामला

गढ़ा थाना अंतर्गत आनंदकुंज क्षेत्र में बाइक सवार गेंग ने पहुंचकर बमबाजी शुरू कर दी, जिसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। काफी देर तक 4141 गेंग के अपराधी सदस्य क्षेत्र में दहशत फैलाते रहे, जिसके बाद वह वहां से भाग निकले, घटना की जानकारी देते हुए पीडित मोना दहिया ने बताया कि देर रात सारंग दो मोटरसाइकिल ओ में अपने साथी नीलू, करण विश्वकर्मा, बल्लू और अन्य दो लोग वहां पर आए और बम बाजी कर भाग निकले। मोना दहिया ने बताया कि घटना को अंजाम देने के पीछे वजह पूर्व में आरोपियों द्वारा गोलीबारी करना था, जिसकी शिकायत उनके द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी, जिससे गुस्साए4141 गैंग के सदस्यों ने उनके घर में आकर बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post