जबलपुर : मुफ्त में शराब न देने पर दुकान के कर्मचारी का बदमाशों ने किया किडनैप...


जबलपुर ।
मुफ्त में शराब न देने पर बदमाशों द्वारा शराब दुकान के कर्मचारी का अपहरण कर मारपीट की गई। इस मामले में पाटन में रात के वक्त 32 वर्षीय सौरभ कुमार सिंह राजपूत निवासी ग्राम जयपाल बीघा थाना मदन जिला औरंगाबाद बिहार वर्तमान पता शहपुरा रोड़ पर स्थित देशी कलारी ने बताया कि वह देशी कलारी दुकान में हेल्पर का काम करता है। 9 जुलाई को वह शराब दुकान के गेट पर खड़ा था, तभी अतुल यादव निवासी पाटन एवं रूपेश राठौर निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन तथा रंजीत सिंह लोधी निवासी धनेटा तीनों एक आई 10 कार ग्रे कलर से आये और अतुल यादव ने आते ही उसके साथ गाली गलोज कर मुफ्त में शराब मांगी। उसने शराब देने से मना किया तो अतुल यादव तथा अतुल के साथी रूपेश राठौर, रंजीत सिंह लोधी ने उसे जबरदस्ती खींच कर कार के अंदर डाल दिया और उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुये लगभग 2 किलो मीटर महुआ खेड़ा रोड़ पर ले गए। जिसके बाद उसे नीचे उतार दिया ।
बिना पैसे के देते रहना शराब
आरोपी अतुल यादव गाली द्वारा मारपीट कर कहा गया कि बिना पैसे के शराब देते रहना यदि थाना में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देगें कहते हुये तीनो कार से भाग गये। जिसके बाद उसका मैनेजर प्रेमचंद तथा दुकान के कर्मचारी उसके तलाश करते हुये तथा उसके लेकर आए। पुलिस ने इस मामले में टीम गठित कर 30 वर्षीय आरोपी अतुल यादव पिता प्रदीप यादव एवं 24 वर्षीय रूपेश राठौर पिता राजू राठौर निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त आई 10 जब्त कर ली है। वहीं फरार रंजीत सिंह लोधी की तलाश जारी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post