जबलपुर : एक सैंकड़ा से अधिक नशीले इंजेक्शनों के साथ मोना गिरफ्तार...रांझी पुलिस की कार्रवाई


जबलपुर ।
नशीले इंजेक्शनों के कारोबार में लिप्त 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। जिनके पास से 100 से अधिक नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए है। इस मामले में थाना प्रभारी रांझी सहदेव राम साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बापूनगर सामुदायिक भवन के पास मेल्कम तथा विकास डेहरिया खड़े होकर नशा करने वालों को नशीले इंजेक्शन बेच रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहां मेल्कम उर्फ मोना एवं विकास डेहरिया खड़े थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर 22 वर्षीय मेल्कम बुर्गेश उर्फ मोना निवासी बंगाली कालोनी रंाझी हाथ में पकड़ी हुई प्लास्टिक की पन्नी में फैनिरामईन मैलेट इंजेक्शन 10 एम एल वाले 42 नग तथा 27 नग ब्यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आईपी ब्यूपिन तथा 21 वर्षीय विकास डेहरिया निवास बापूनगर रांझी 37 नग पेकाविल 10 एमएल फैनिरामईन मैलेट इंजेक्शन आईपी तथा 37 नग ब्यूपिन यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आईपी रखे मिला। पूछताछ करने पर मेल्कम बुर्गेश ने विकास डेहरिया से उक्त इंजेक्शन लेकर नशा करने वालों को बेचना तथा विकास ने उक्त नशीले इंजेक्शन रेहान सोनकर निवासी बापूनगर द्वारा बेचने के लिये देना बताया। पुलिस ने आरोपियों से नशीले इंजेक्शन बरामद करते हुए आरोपी रेहान सोनकर की तलाश शुरू कर दी है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post