दोनों बच्चों को जहर देकर दंपत्ति ने लगाई फांसी... बीती रात परिवार ने ली थी आखरी सेल्फी


भोपाल। दोनों बच्चों को जहर देकर एकदम पत्ती में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस हादसे में कुल 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को भोपाल स्थित रातीबड़ की शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले 38 वर्षीय भूपेंद्र विश्वकर्मा कोलंबिया बेस्ड एक कंपनी में ऑनलाइन जॉब करते थे। जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र के ऊपर काम का प्रेशर और लोन था। जिस कंपनी में काम करते थे उसी कंपनी ने उनका लैपटॉप हैक कर लिया और उसमें मिले कॉन्टेक्ट पर अश्लील वीडियो वायरल कर दिए । जिससे परेशान होकर भूपेंद्र ने अपनी पत्नी रितु  के साथ सुसाइड कर लिया। और आत्महत्या करने से पहले अपने 3 वर्षीय बेटे ऋतुराज और 9 वर्षीय बेटे ऋषि राज को जहर देकर मार डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post