जबलपुर : क्रिश्चियन मिशनरी की कई एकड़ भूमि पर शासन ने किया अधिग्रहण... शिक्षा के नाम पर आवंटित जमीन पर तान दिया था कमर्शियल काम्प्लेक्स


जबलपुर
। तय्यब अली चौक के पास स्थित क्रिश्चन मिशनरी की लगभग 6 भूमि पर शासन द्वारा अधिग्रहण करने की कार्यवाही की गई। क्रिश्चियन मिशनरी को बेशकीमती जमीन आवंटित करने के मामले में अपर कलेक्टर के आदेश के बाद आज एसडीएम के द्वारा जमीन अधिग्रहण करने की कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक 31 मार्च 1999 को भूमि की लीज खत्म हो गई थी। वहीं भूमि मेथाडिस्ट चर्च के नाम पर 2 जनवरी 1970 को जारी की गई थी। जहा पर 30 साल पूरे होने पर 1999 में लीज खत्म हो गई थी। लेकिन लीज का नवीनीकरण नहीं कराया गया था। जिसके कारण भूमि का लगभग 7 करोड़ 62 लाख रुपए बकाया था। 

शिक्षा और धार्मिक उद्देश के लिए दी थी जमीन

जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा ईसाई समुदाय और मेथाडिस्ट चर्च ऑफ़ इंडिया को शिक्षा आवास और धार्मिक उद्देश्य के लिए जबलपुर में भूमि लीज पर दी थी। जिसके बाद मैथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने लीज पर मिली इस भूमि पर कमर्शियल कांपलेक्स, शोरूम, दुकान और फ्लैट्स बनाकर इन्हें भू माफिया को बेच दिया था। 



Post a Comment

Previous Post Next Post