पिछले महीने उड़ीसा स्थित बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में आज शुक्रवार को सीबीआई द्वारा तीन रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है । इन रेल कर्मचारियों पर सबूतों को मिटाने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई द्वारा सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया हैं।
सैकड़ों लोगों ने गवाई थी अपनी जान
इस भीषण ट्रेन हादसे में 293 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, वही 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए इन तीनों रेलवे कर्मचारियों के कारण ही यह भीषण रेल हादसा हुआ था।