BREAKING NEWS : पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित 3 लोगों को कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा


कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी सहित तीन लोगों को आज एमपी एमएलए कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई है। जानकारी के मुताबिक शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में  कोर्ट द्वारा यह फैसला सुनाया गया है। इस मामले में जीतू पटवारी सहित 17 लोगों के खिलाफ साल 2009 में राजगढ़ में बलवा समेत शासकीय कार्य में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज की गयी थी। इन सभी पर  आईपीसी की धारा 148, 294, 353, 332, 332/149, 323, 323/149, 506 (2), 336, 427 और प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984 के सेक्शन 3 के तहत आरोप लगाए गए थे। इसी मामले में आज शनिवार को विधायक जीतू पटवारी, कृष्ण मोहन और सुरेंद्र को सजा सुनाई गई है। कोर्ट के फैसले के दौरान जीतू पटवारी खुद कोर्ट में मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post