BREAKING NEWS : जबलपुर में पदस्थ रहे 3 IAS अधिकारियों पर लोकायुक्त ने किया मामला दर्ज


एक साथ 3 IAS अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त द्वारा केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक इन तीनों अधिकारियों पर आदिवासियों की जमीन बेचने की अनुमति देने का आरोप लगा है। इन अधिकारियों में आबकारी आयुक्त ओपी श्रीवास्तव, उप सचिव बसंत कुर्रे सहित एक और अधिकारी शामिल है।

ये है पूरा मामला

साल 2007 से 2012 के बीच में ये तीनों आईएएस जबलपुर में एडीएम पद तैनात थे। इन तीनों अफसरों ने कुंडम इलाके में आदिवासियों की जमीन बेचने की अनुमति दे दी थी। इसकी जानकारी के बाद लोकायुक्त ने मामले का संज्ञान लिया था। अब लोकायुक्त ने ही तीनों IAS अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post