जबलपुर । भारी बारिश के बीच आज शाम भेड़ाघाट स्थित धुआंधार के व्यू पांइट पर अचानक जल स्तर बढऩे से कई युवक पानी के बीच फस गए है। जिनका अभी भी रेस्क्यू किया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक आज रविवार शाम धुआंधार के व्यू प्वाइंट में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब स्थानीय लोगों ने 4 युवकों को धुआंधार के व्यू प्वाइंट के टापू में फंसा हुआ देखा। इसके बाद तत्काल प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी । सूचना पर तत्काल थाना पुलिस एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद टापू में फंसे युवकों को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि युवक मछली मारने के लिए नर्मदा में घुसे हुए थे। इस दौरान अचानक जल स्तर बढ़ जाने के कारण सभी टापू में फंस गए। इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित भेड़ाघाट थाना प्रभारी सफीक खान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे। थाना प्रभारी भेड़ाघाट शफीक खान ने बताया कि उक्त युवक कहा के रहने वाले है और किसलिए जलस्तर बढऩे के बावजूद भी वहां पहुंचे फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लगी है। मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर एवं एसपी मौके पर रवाना हो गए हैं
Tags
jabalpur