भोपाल । रानी कमलापति स्टेशन से आज मंगला एक्सप्रेस के निकलते ही ट्रेन में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जानकारी मिलते ही ट्रेन को मिसरोद स्टेशन पर रोक दिया गया। वहीं खबर लगते ही आरपीएफ व जीआरपी समेत रेलवे के आला अधिकारी और बम स्क्वॉड भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद तुरंत मिसरोद स्टेशन पर ट्रेन को रोका और लगभग 2 घण्टे तक ट्रेन की जांच कर रवाना किया गया ।
कंट्रोल रूम को मिली खबर
जानकारी के मुताबिक रेलवे कंट्रोल रूम में एक कॉल आया, जिसने मंगला एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी। हालांकि कंट्रोल रूम को कॉलर की आवाज स्पष्ट नहीं सुनाई दे रही थी। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत ही ट्रेन को रोककर जांच की गई। कंट्रोल रूम के पास जब फोन आया तक तब तक गाड़ी रानी कमलापति स्टेशन से निकल चुकी थी। जिसके बाद उसे मिसरोद स्टेशन पर रोका गया।
Tags
jabalpur