35वीं अखिल भारतीय रेलवे शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन...महाप्रबंधक ने खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत


जबलपुर ।
पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर में रेल सौरभ (ऑफिसर्स कॉलोनी) के सभागार में 35वीं अखिल भारतीय रेलवे शतरंज प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ के संयुक्त तत्वाधान में 2 जुलाई से 8 जुलाई तक 7 दिनों से चल रही 35वीं अखिल भारतीय रेलवे शतरंज प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने एवं पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा संध्या गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया। अपने उद्धबोधन में महाप्रबंधक ने 35वीं अखिल भारतीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों एवं पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप एवं  इंडिविजुअल चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। टीम चैंपियनशिप में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई ने प्रथम स्थान, पूर्व रेलवे, कोलकाता ने द्वितीय स्थान एवं मेट्रो रेल कोलकाता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इंडिविजुअल में कोलकाता को प्रथम स्थान
इसी प्रकार इंडिविजुअल चैंपियनशिप में इंटरनेशनल मास्टर नीलाश साहा, दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता ने प्रथम स्थान, इंटरनेशनल मास्टर आरोन्यक घोष, पूर्व रेलवे, कोलकाता ने द्वितीय स्थान एवं इंटरनेशनल मास्टर सीआरजी कृष्णा, दक्षिण पश्चिम रेलवे, हुबली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सभी ग्रैंड मास्टर एवं इंटरनेशनल आर्बिटर को सम्मानित भी किया गया ।
इनकी रही उपस्थिति
पुरस्कार वितरण के इस अवसर पर  रवि शंकर सक्सेना अपर महाप्रबंधक, दीपचंद्र अहिरवार अध्यक्ष, पमरे स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक, श्री प्रभात, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, पी के गुप्ता प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त, मनोज कुमार अग्रवाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण), पंकज शर्मा वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, जे आर मीणा प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, धर्मवीर मीणा प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर, डॉ एच के श्रीवास्तव प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, विवेकशील मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर, डॉ आशुतोष गर्ग महासचिव पमरे स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जे एस मीणा चीफ इंजीनियर, एस के शर्मा मुख्य सामग्री प्रबंधक,  अरिंदम लाई मुख्य सामग्री प्रबंधक,  महाबल सिंह मुख्य सामग्री प्रबंधक, मुकुल कुमार सिंह डिप्टी मुख्य सामग्री प्रबंधक, राहुल श्रीवास्तव मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, मणि भूषण सिंह  उपमुख्य मैकेनिकल इंजीनियर, राहुल जयपुरियार सचिव महाप्रबंधक, महेश कुमार कोषाध्यक्ष पमरे स्पोर्ट्स एसोसिएशन, सुबोध विश्वकर्मा मंडल खेलकूद अधिकारी जबलपुर विशेष रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post