गोटेगांव में आरोपी बेटे को बचाने पुलिस की गाड़ी में लट गई मां...गाड़ी चलाते-चलाते थाने ले आई पुलिस, कप्तान ने किया निलंबित


जबलपुर ।
गोटेगांव में पुलिस की गाड़ी में एक महिला लटक गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा गाड़ी न रोकते हुए उल्टा महिला को गाड़ी में लटके-लटके ही थाने तक ले आई। जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को पुलिस स्मैक तस्करी के आरोपियों को पकडऩे गई थी। इसी दौरान एक आरोपी की मां ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और पुलिस की गाड़ी के सामने आकर गाड़ी के बोनट पर लटक गई। इस दौरान पुलिस ने महिला को बोनट से हटाने के बजाय उल्टा कार चला दी। और कार चलाते-चलाते महिला को लगभग 1 किलोमीटर दूर  महिला तक ले आई ।
कप्तान ने किया पुलिस कर्मियों को निलंबित
जानकारी के मुताबिक आरोपियों को पकडऩे पुलिस स्विफ्ट कार से पहुंची थी । वहीं इस मामले की पुलिस कप्तान अमित सिंह ने कहा कि महिला आरोपियों को छुड़ाने के लिए भीड़ लेकर आ गई थी। हालांकि पुलिसकर्मियों को ऐसा नहीं करना था। लिहाजा पुलिस कप्तान ने उप निरीक्षक अनिल अजमेरिया, उप निरीक्षक संजय सूर्यवंशी और आरक्षक नीरज डेहरिया को तत्काल निलंबित कर पुलिस लाइन में अटैच किया गया है। साथ ही उनके खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिए हैं ।


Post a Comment

Previous Post Next Post