जबलपुर : आदिवासी के ऊपर हुए अत्याचार के विरोध में NSUI ने किया मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को पुतला दहन


जबलपुर ।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष सचिन रजक एवं मोहम्मद अली के नेतृत्व में आज बुधवार को आदिवासियों के ऊपर हो रहे लगातार अत्याचार के विरोध में पुलिस कप्तान कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री एंव गृहमंत्री का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सचिन रजक ने बताया कि जैसे ही छात्र मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला लेकर पहुंचे तो वहां पहले ही पुलिस ने छावनी बना रखा था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा पुतला छीनने पर छात्रों से भारी छडप हुई आक्रोशित छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की । उन्होंने बताया कि सीधी जिले में आदिवासी के युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का मामला सामने आया है, आदिवासी युवक के साथ ऐसी जघन्य एवं गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है ।
घटना ने किया मप्र को शर्मशार
म.प्र. पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर 1 पर है इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मशार कर दिया है । म.प्र. सरकार आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगा नहीं पा रही है । शिवराज सरकार ने आदिवासियों के ऊपर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए । जिनमें बीजेपी के नेता ही क्यों शामिल हैं, यह आदिवासियों के प्रति बीजेपी की मानसिकता को दर्शता है ।
इनकी रही उपस्थिति
प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सौरम गौतम, अमित मिश्रा, मो. अली, पवन कनौजिया, पंकज पटेल, आदेश चौबे, नीलेश माहर, युसू नीखरा, अनुज यादव, शुभम यादव, अभिषेक दाहिया, विजय पांडे, वाजिद कादरी, सैयुजल जेवियर, आशिफ खान सहित कई छात्र उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post