जबलपुर : 24 जुलाई से 8 अगस्त तक कई क्षेत्रों में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित...


जबलपुर
। पानी की टंकियों की साफ-सफाई के कार्य के चलते कई क्षेत्रों में सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी इस संबंध में कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार नगर में स्थापित उच्च स्तरीय टंकियों के कन्टेनर की सफाई का अतिमहत्वपूर्ण कार्य तिथिवार किया जाना है, जिसमें दिनांक 24 जुलाई को मेडीकल टैंक, ग्वारीघाट टंकी, एवं टाउन हॉल टैंक, दिनांक 25 जुलाई को बिड़ला धर्मशाला टंकी, ललपुर परिसर टंकी, एवं मदार छल्ला टंकी, दिनांक 26 जुलाई को त्रिपुरी टैंक, बादशाह हलवाई मंदिर टंकी, एवं दंगल मैदान टंकी, 27 जुलाई को बेदी नगर टैंक, भीमनगर टंकी, एवं भानतलैया टंकी, दिनांक 28 जुलाई को गुलौआ टैंक, गुप्तेश्वर टंकी, एवं सिद्ध बाबा टंकी/सम्प, 31 जुलाई को मदर टेरेसा टंकी, शारदा नगर टंकी, एवं करिया पाथर टंकी/सम्प, दिनांक 1 अगस्त को मनमोहन नगर टंकी, एस.बी.आई. टंकी एवं भोला नगर टंकी, दिनांक 2 अगस्त को लेमा गार्डन टंकी, हाथीताल टंकी एवं लक्ष्मीपुर टंकी, दिनांक 3 अगस्त को आनंद नगर टंकी, कटंगा टंकी, एवं कोतवाली टंकी, दिनांक 4 अगस्त को मोतीनाला टैंक, सिविल लाईन टंकी एवं मिल्क स्कीम टंकी, दिनांक 5 अगस्त को फूटाताल टंकी, सर्वोदय नगर टंकी एवं किलकारी गार्डन टंकी, दिनांक 7 अगस्त को श्रीनाथ टंकी, रामेश्वरम टंकी एवं पी.एस.एम. टंकी, एवं दिनांक 8 अगस्त को गोहलपुर टंकी, राईट टाउन टंकी एवं भॅंवरताल टंकी आदि उक्त तिथियों को टंकियों से शाम की जलापूर्ति आंशिक रूप से अवरूद्ध रहेगी । महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, जल प्रभारी  एकता गुप्ता एवं निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने उक्त कार्य के सम्पादन के कारण जलापूर्ति अवरूद्ध होने से क्षेत्रीय जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post