जबलपुर : वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के रीजनल मैनेजर को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा...


जबलपुर ।
लोकायुक्त पुलिस द्वारा आज गुरुवार की सुबह कार्रवाही कर वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के रीजनल मैनेजर को 10 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक रिश्वत लेते पकड़े गए  रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया द्वारा मनेरी निवासी अमित सिंह ठाकुर से वेयरहाउस का किराया जारी करने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की गई थी। इस मामले में वेयरहाउस मालिक अमित सिंह ठाकुर ने शिकायत में बताया था कि उसके 2 वेयरहाउस है जो कि एक पत्नी के नाम है जबकि दूसरा मां के नाम पर है। दोनों ही वेयरहाउस का किराया करीब 2 साल से अमित सिंह ठाकुर को नहीं मिल रहा था जिसके लिए वह लगातार रीजनल ऑफिस के चक्कर भी काट रहा था।

10 हजार में तय हुआ था सौदा

इसी दौरान लगभग 3 माह पहले अमित सिंह ठाकुर रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया से दोबारा वेयरहाउस के किराए को लेकर मुलाकात की जिस पर की संदीप बिसारिया द्वारा प्रतिमाह 20 हजार रुपए की मांग की गई। जिसके बाद सौदा 10 हजार रुपए में तय हुआ। इसके बाद उसने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की। शिकायत की जांच करने के बाद एसपी ने डीएसपी दिलीप झरबड़े के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आज गुरुवार रीजनल ऑफिस में जाकर मैनेजर संदीप बिसारिया को 1 रुपए की रिश्वत दी तभी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 



Post a Comment

Previous Post Next Post