जबलपुर । प्रति वर्ष की तरह भारतीय रेल पर 15 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया। महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल के मार्गदर्शन में तीनों मण्डलों पर मण्डल रेल प्रबंधक के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह पहले से चल रहे जागरूकता अभियान के अंतिम दिन जोर शोर से मनाया गया।
जबलपुर मंडल, कोटा मंडल एवं भोपाल मंडल संरक्षा विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक दिवस अभियान के दौरान समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सामाजिक जागृति उत्पन्न करने के लिए प्रचार प्रसार किया गया साथ ही समपार फाटकों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूक किया गया। सोशल मीडिया के चैनलों, पोस्टरों, स्टेशनों पर पीए सिस्टम के माध्यम से संदेश प्रसारित किए गए एवं मोबाइल मैसेज के माध्यम से रेल समपार फाटक को पार करते समय बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों से अवगत करवाया गया, पम्फलेट्स का वितरण भी किया गया।
रेल प्रशासन द्वारा आम जनता सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों से भी अपील की गयी कि रेलवे समपार फाटक पार करते समय वहां लगे संकेतों का नियम अनुसार पालन करें एवं इस ड्राइव के दौरान बताई गई बातों का ध्यान रखें। साथ ही पटरियों के आसपास हेडफोन, ईयर फोन मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने की भी अपील की गई।