जबलपुर । पमरे के कटनी – सिंगरौली डबल लाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत महरोई – विजय सोता रेलखंड में दोहरीकरण कार्य तेज गति के साथ निष्पादित किया जा रहा है। जिसके तहत इस रेलखंड के स्टेशनों के बीच दूसरी लाइन का कार्य पूर्ण होते ही रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण कार्य को पूर्ण कर उसे परिचालन के लिए अनुमति प्रदान की गयी है, इसी कड़ी में 27 जून को कटनी - सिंगरौली रेलखंड में महरोई – विजय सोता के मध्य रेल सुरक्षा आयुक्त श्री मनोज अरोरा द्वारा सेक्शन का दौरा किया गया जिसमे उनके द्वारा सेक्शन का जायजा लेकर इस सेक्शन को ट्रेन परिचालन की मंजूरी दी गयी है ।
रेल सुरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण
गौरतलब है कि परिचालन हेतु मंजूरी मिलने वाले उक्त सेक्शन के महरोई – विजय सोता स्टेशन के बीच की कुल दूरी 19.133 किलो मीटर है । कटनी – सिंगरौली रेल खंड एक कोल रूट होने के कारण एक अत्यंत व्यस्त रूट है एवं उक्त सेक्शन डबलिंग हो जाने से इस रूट की व्यस्तता में राहत मिलेगी साथ ही यात्री यातायात का संचालन और भी सुगम हो सकेगा । रेल सुरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा द्वारा इस सेक्शन का किये गए निरीक्षण के दौरान पमरे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) के साथ अन्य अधिकारीगण एवं जबलपुर मंडल से मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) एवं (पूर्व) भी निरीक्षण साईट पर मौजूद रहे ।