रानी कमलापति-अगरतला समर स्पेशल ट्रेन की बढ़ाई गई अवधि


जबलपुर l  रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति   – अगरतला - रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब यह रेलगाड़ी आगामी दिनांक 1अक्टूबर  तक चलाई जायगी ।    गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति   – अगरतला एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी दिनांक 28 सितंबर तक प्रत्येक गुरूवार को, अपने निर्धारित समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01666 अगरतला - रानी कमलापति एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी दिनांक 1 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को, अपने निर्धारित समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी ।  इससे पूर्व उक्त गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति –अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 29 जून एवं गाड़ी संख्या 01666 अगरतला - रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 2 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post