2 दिन के लिए निरस्त रहेगी ललितपुर-बीना स्पेशल ट्रेन


जबलपुर।
उत्तर मध्य रेल, झांसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -बीना रेल खण्ड पर तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है । इस कार्य के चलते गाड़ी संख्या 01812/01811 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एवं गाड़ी संख्या 01820/01819 ललितपुर-बीना-ललितपुर (अनारक्षित) मेमू ट्रेन  7 एवं 8 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।   

Post a Comment

Previous Post Next Post