आरपीएफ ने पकड़े 474 अवैध वेंडर... चलाया 15 दिन का विशेष अभियान


जबलपुर। 
 महाप्रबंधक पमरे के निर्देशन एवं मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर के कुशल मार्ग दर्शन में रेल सुरक्षा बल जबलपुर मण्डल द्वारा पर्यवेक्षण में वाणिज्य विभाग से समन्वय करते हुये अलग-अलग स्टेशनो पर अवैध वेण्डरो पर कठोर कार्यवाही करने हेतु विशेष टीमो का गठन मण्डल स्तर पर किया गया है जिसमे विशेष टीमों एवं पोस्टों द्वारा जबलपुर मण्डल के क्षेत्राधिकार मे जबलपुर-इटारसी , जबलपुर-कटनी, कटनी-सागर ,कटनी-मानिकपुर मे प्रभावित यात्री गाडियों को चिन्हित कर एवं जबलपुर ,कटनी, सतना, सागर स्टेशनों पर विशेष निगरानी एवं यात्री गाड़ियों की चैकिंग करते हुये *15 दिवसीय विशेष अभियान चलाते हुये कुल 474 अवैध वेण्डरों के विरूद्व रेल अधिनियम की धारा 144, 137 के तहत प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही हेतु रेलवे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इन स्टेशनों पर भी हुई कार्रवाई

इसके अतिरिक्त जबलपुर ,कटनी, सागर, सतना स्टेशनों पर धरपकड हेतु पोस्ट स्तर पर विशेष टीमो का गठन कर टीमो को आउटर से आउटर एवं स्टेशन, यार्ड पर तैनात किया गया है जो कि गस्त करते हुये लगातार अनाधिकृत वेण्डरो के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को अवैध वेण्डरों के विरूद्ध लगातार कठोर से कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। आरपीएफ जबलपुर मंडल द्वारा अनाधिकृत वेण्डरों के विरूद्व  लगातार वैधानिक कार्यवाही जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post