आरपीएफ ने चलाया ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते...संदिग्ध अवस्था में ट्रेन में मिले बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन को किया सुपुर्द


जबलपुर ।
रेलवे सुरक्षा बल जरूरतमंद यात्रियों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखते हैं। पश्चिम मध्य रेलवे, रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने हेतु चौबीस घंटे सतत् ड्यूटी की जा रही है। इसी श्रृंखला में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सराहनीय कार्य करते हुए ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत घर से भागे हुए, अपहृत हुए, बिछुड़े हुए बालक एवं बालिकाओं को सुरक्षित उनके परिजनों/चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया जाता है।

ट्रेन में सफर करते हुए मिले बच्चे
एक घटना के अनुसार जबलपुर मण्डल के पोस्ट पिपरिया के अंतर्गत 3 जून को चाईल्ड लाईन, नरसिंहपुर के संचालक  मदन साह द्वारा रेल सुरक्षा बल आउट पोस्ट, नरसिंहपुर में सूचना दी गई कि गाड़ी संख्या 05271 में कुछ बच्चों को जबरन ले जाया जा रहा है, जिसकी सूचना उनको पटना से प्राप्त हुई है, जिसकी चेकिंग हेतु स्टेशन पर सहायता प्रदान करें। उक्त सूचना पर उपनिरीक्षक बी.पी. मेहरा, प्रधान आरक्षक रामचंद्र यादव एवं शालिनी पाल और जीआरपी नरसिंहपुर द्वारा चाईल्ड लाईन के मदन साहू व टीम के साथ उक्त गाड़ी के कोच नं. एस-6 को अटेण्ड करने पर बर्थ नं. 37, 38, 40 पर एक व्यक्ति व साथ 02 बच्चों को यात्रा करते पाया गया, जिनसे पूछताछ करने पर कोई स्पष्ट उत्तर न देने पर उक्त व्यक्ति तथा दोनों बच्चों को गाड़ी से उतारकर रेसुब आउट पोस्ट, नरसिंहपुर लाया गया, जहां उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद अमान, पिता-अतिकुर रहमान, उम्र 20 वर्ष, निवासी पंचायत बकेनिया, ग्राम-कोला, थाना-अमौर जिला पूर्णिया, प्रदेश बिहार बताया। उक्त दोनों बच्चों को उनके परिजनों की सहमति से हैदराबाद में उसके भाई अफगान पिता अतीक, निवासी-वाहिदनगर, थाना-ओल्ड मलकपेड, थाना-चादरघाट, हैदराबाद द्वारा संचालित मदरसे में तालीम दिलाने हेतु ले जा रहे है। उक्त दोनों बच्चों के नाम संदिग्ध व्यक्ति द्वारा अली मोहम्मद पिता-गनी मोहम्मद, उम्र-14 वर्ष, निवासी ग्राम कोला, वार्ड नं. 10, थाना-अमौर, बकौनिया, जिला पूर्णिया,बिहार एवं दूसरा आसिफ पिता मुबारक मर्ता, उम्र-12 वर्ष, निवासी-ग्राम-कोला, वार्ड नं. 10, थाना- अमौर, बकौनिया, जिला पूर्णिया, बिहार बताया। इसके आलावा स्वयं का एवं एक बच्चे का आधार कार्ड प्रस्तुत किया। उक्त दोनों बच्चों को चाईल्ड लाईन कार्यकर्ताओं द्वारा काउंसिल किया गया। उक्त व्यक्ति मोहम्मद अमान द्वारा बच्चों के परिजनों के मोबाइल नंबरों पर चर्चा करने पर स्थिती स्पष्ट नहीं हुई, अतः पूर्ण जांच उपरांत स्थिती स्पष्ट होने तक अग्रिम कार्यवाही हेतु दो गवाहों के समक्ष उक्त दोनों बच्चों तथा उक्त व्यक्ति मोहम्मद अमान को चाईल्ड लाईन के सुपुर्द किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post