पश्चिम मध्य रेल ने जारी की वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी


जबलपुर ।
जबलपुर और रानीकमलापति स्टेशनों के बीच चलने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित कर दी गई हैं। घोषित की गई अधिसूचना के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा गाड़ी संख्या 20174/20173 जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में शुरू की जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर-रानीकमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (मंगलवार को छोड़कर) 28 जून, 2023 से जबलपुर स्टेशन से 6 बजे प्रस्थान कर नरसिंहपुर 6.55 बजे, पिपरिया 7.55 बजे, इटारसी 8.55 बजे, नर्मदापुरम 9.23 बजे और उसी दिन 10.35 बजे रानीकमलापति स्टेशन पहुंचेगी । इसी प्रकार वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 20173 रानीकमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (मंगलवार को छोड़कर) 28 जून से रानीकमलापति से शाम 7 बजे प्रस्थान कर नर्मदापुरम 7.51 बजे, इटारसी 8.15 बजे,  पिपरिया 9.15 बजे, नरसिंहपुर 10.15 बजे और उसी दिन 11.35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी । उक्त वंदे भारत का कोच कंपोजिशन 8 कोच का रहेगा ।     

Post a Comment

Previous Post Next Post