पश्चिम मध्य रेलवे ने 4 जोड़ी ट्रेनों की प्रायोगिक ठहराव की अवधि बढ़ाई


जबलपुर ।
रेल प्रसाशन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पमरे के शामगढ़, सुवासरा एवं बयाना स्टेशनों पर कुल चार जोड़ी गाड़ियों के विगत 6 माह के प्रायोगिक हाल्ट की अवधि को पुनः अगले 6 माह तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

इन गाड़ियों की बढ़ाई गई अवधि

1) गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल के बीच प्रतिदिन चलने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन का शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 23 जून, 2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 20 दिसम्बर, 2023 तक कर दिया गया है। 
 
2) गाड़ी संख्या 20941/20942 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 27 जून, 2023 तक किया गया था। जिसको अब बढ़ाकर 24 दिसम्बर, 2023 तक कर दिया गया है। 
 
3) गाड़ी संख्या 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का सुवासरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 24 जून, 2023 तक किया गया था। जिसको अब बढ़ाकर 21 दिसम्बर, 2023 तक कर दिया गया है।  

4) गाड़ी संख्या 12401/12402 कोटा-देहरादून-कोटा के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का बयाना स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 08 जुलाई, 2023 तक किया गया था। जिसको अब बढ़ाकर 04 जनवरी, 2024 तक कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post