जबलपुर। पमरे मुख्यालय में महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के निर्देशन में एवं जबलपुर, भोपाल, कोटा तीनों मंडलों में मंडल रेल प्रबंधकों के मार्गदर्शन में आज 21 जून को पूरे जोर शोर से 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया । वर्ष 2023 के लिए इस वर्ष की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य है । इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पमरे के अंतर्गत सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । मुख्य तौर पर जबलपुर जोन एवं मंडल के अंतर्गत सतपुड़ा क्लब एवं रेल सौरभ कॉलोनी, भोपाल मंडल में नर्मदा क्लब - हबीबगंज, पूर्वी रेलवे कॉलोनी तथा कोटा मंडल में रेलवे अधिकारी क्लब कोटा, कोटा वर्कशॉप एवं तुगलकाबाद शेड सहित कई प्रमुख स्टेशनो पर आयोजन किया गया ।
इनकी रही उपस्थिति
पमरे में मुख्य कार्यक्रम रेल सौरभ ऑफिसर्स कॉलोनी में महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रातः 6.30 बजे आयोजित किया गया, पमरे महाप्रबंधक ने उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग की शपथ दिलाई । इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात, अपर महाप्रबंधक एस के सक्सेना, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री पंकज शर्मा, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक राजेश पाठक, मण्डल रेल प्रबंधक विवेक शील, महाप्रबंधक के सचिव राहुल जयपुरियार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य विभागाध्यक्षों तथा रेल अधिकारियों ने योग अभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया । सत्यानन्द योग केंद्र, जबलपुर के तीन योग प्रशिक्षक श्री विवेक पाठक, राहुल अवस्थी एवं हंसराज सोनी द्वारा एवं सतपुड़ा क्लब में योग प्रशिक्षक अनिता त्रिपाठी एवं मिस सिंधु द्वारा योग एवं आसन से होने वाले लाभ तथा उनका महत्व बताते हुए योग अभ्यास कराया गया। पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख स्टेशनों पर योग से संबंधित वीडियो क्लिपिंग, ऑडियो अनाउंसमेंट एवं जिंगल द्वारा पैसेंजर एवं कर्मचारियों को कॉमन योगा प्रोटोकाल के तहत योग करने हेतु प्रेरित किया गया है कार्यक्रम के अंत में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी/कल्याण द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मिक विभाग का सराहनीय योगदान रहा ।