पश्चिम मध्य रेलवे ने कमाया 14 सौ करोड़ से अधिक का ओरिजनेटिंग रेवेन्यू


जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के निर्देशन में तथा वाणिज्य/परिचालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करने के परिणामस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल और मई में पमरे को कुल रुपये 1446 करोड़ 85 लाख का ओरिजनेटिंग रेवेन्यू प्राप्त हुआ, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 1255 करोड़ 15 लाख से 15 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड से निर्धारित लक्ष्य लगभग 1367 करोड़ को पार करते हुए लगभग 6 प्रतिशत अधिक रेवन्यू अर्जित किया। पमरे के महीनों के आकड़ों पर बात करे तो अप्रैल में कुल रुपये 716 करोड़ 30 लाख और मई में कुल रुपये 730 करोड़ 55 लाख का ओरिजनेटिंग रेवेन्यू प्राप्त हुआ हैं।

पिछले वर्ष की अपेक्षा मिला ज्यादा रेवेन्यू
       मण्डल स्तर पर दो माह में ओरिजनेटिंग रेवेन्यू परफॉरमेंस के आकड़े देखे तो जबलपुर मण्डल को कुल रुपये 787 करोड़ 83 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 712 करोड़ 30 लाख से लगभग 11 प्रतिशत अधिक है। भोपाल मण्डल को कुल रुपये 356 करोड़ 19 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 303 करोड़ 85 लाख से लगभग 17 प्रतिशत अधिक है। कोटा मण्डल को कुल रुपये 302 करोड़ 84 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 238 करोड़ 99 लाख से लगभग 27 प्रतिशत अधिक है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post