जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत की तैयारियां हुई तेज...कल पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना


जबलपुर ।
देश की तीव्रता यात्री गाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का जबलपुर शहर में बेसब्री से इंतजार हो रहा है इस इंतजार के बीच मंगलवार 27 जून को रानी कमलापति स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर जबलपुर के लिए रवाना करेंगे। इस मौके पर इस गाड़ी के अतिरिक्त 4 अन्य वंदे भारत ट्रेन भी देश में विभिन्न स्टेशनों पर प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित हो रही हैं। रानी कमलापति स्टेशन से मंगलवार को प्रात: 10 बजे चलकर इस वंदे भारत ट्रेन का इनॉग्रल रन पर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए जबलपुर रेल मंडल में लगभग 11:30 बजे प्रवेश होगा। सर्वप्रथम मंडल के पिपरिया स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत स्थानीय विधायक श्री ठाकुर दास नागवंशी द्वारा एक समारोह में किया जाएगा। पिपरिया के उपरांत गाडरवारा में भी इस ट्रेन के यात्रियों का स्वागत स्थानीय विधायक सुनीता पटेल द्वारा तथा नरसिंहपुर स्टेशन पर राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी द्वारा स्टेशन पर ट्रेन की अगवानी की जाएगी। श्रीधाम स्टेशन पर विधायक जालम सिंह पटेल द्वारा ट्रेन के यात्रियों का स्वागत किया जाएगा इसके उपरांत दोपहर लगभग 2:30 बजे इस ट्रेन का जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन होगा। जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर रेलवे द्वारा स्वागत को लेकर विभिन्न तैयारियां की गई हैं ।
जबलपुर स्टेशन पर इनकी रहेगी उपस्थिति
जिसके तहत जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा सहित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक विनय सक्सेना द्वारा स्टेशन पर स्वागत समारोह में यात्रियों तथा वंदे भारत एक्सप्रेस का जबलपुर स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत अगले दिन बुधवार 28 जून से यह गाड़ी जबलपुर से प्रात: 6 बजे चलकर दोपहर 10:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
ऐसा रहेगा वंदे भारत का किराया 

रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर तक एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1 हजार 790 रुपए रखा गया है। वहीं चेयर कार का किराया 955 रूपए रखा गया है। ये ट्रेन 8 कोच के रैक के साथ चलेंगी। जिसमें 7 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं, जिसमें टोटल 564 सीट हैं। 

   

Post a Comment

Previous Post Next Post