नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, अब तक 261 लोग गवां चुके अपनी जान... बालासोर में हुआ भीषण रेल हादसा


शुक्रवार की शाम उडीसा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में मौतों को सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के मुताबिक अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सैकडों लोग अस्पतालों में भर्ती है। इस घटना के संबंध में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हुई। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए। वहीं दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस इनसे टकरा गई। इसके बाद दोनों ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। ये बोगियां दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से जा भिड़ी और कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन और कुछ बोगियां मालगाड़ी के ऊपर भी चढ़ गईं।

बालासोर जाएंगे प्रधानमंत्री 

घटना का दौरा करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बालासोर पहुंच रहे है। यहां वे अस्पताल जाकर घायलों से भी मिलेंगे। इससे पहले उन्होंने रेल हादसे की समीक्षा के लिए हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई थी। वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह बालासोर पहुंचे थे, जिन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए।  राज्य सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

14 बाद साल शुक्रवार के ही दिन फिर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक 14 साल पहले 3 फरवरी 2009 को ओडिशा के जाजपुर जिले में ट्रैक बदलते समय कोरोमंडल एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई थीं। उस समय हादसे 16 लोगों ने अपनी जाने गवांई थी। जानकारी के मुताबिक उस दिन भी शुक्रवार का ही दिन था ।

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

इस हादसे के बाद सरकार द्वारा मरने वाले लोगों के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मारे गए लोगों के परिवार को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और चोट लगने वाले लोगों के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

 


Post a Comment

Previous Post Next Post