जबलपुर । रेल्वे स्टेशन में लाइन पार करते समय एक युवक कटनी की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक के हाथ और सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में जीआरपी एएसआई रोसन चौधरी ने बताया कि मृतक खितौला 40 वर्षीय रीतेश गुप्ता पिता श्याम लाल गुप्ता निवासी लखराम मोहल्ला वार्ड नंबर 15 घर से जबलपुर जाने के लिए निकला था । जैसे ही वह रेलवे स्टेशन पहुंचा तभी रेलवे लाइन क्रॉस करते समय कटनी की ओर से आ रही मालगाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक का एक हाथ और सिर कटकर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई । पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजकर मामले को विवेचना में लिया है ।
Tags
jabalpur