जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता आज गुरुवार को जबलपुर से कटनी होकर दमोह के सलैय्या स्टेशन तक विशेष ट्रेन परख से रेलवे ट्रैक, रेलवे ब्रिज, सिग्नल्स एवं यात्री सुविधायो आदि का सघन अवलोकन किया तथा कार्यरत रेलवे स्टाफ से कार्यप्रणाली पर चर्चा की । जबलपुर से सुबह शुरू हुए इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने जबलपुर से दमोह के बीच रेलवे ब्रिजो पर उतरकर उनके अनुरक्षण तथा रेलवे ट्रैक पर कार्यरत रेलवे के ट्रैकमैनों से चर्चा करते हुए अनुरक्षण के कार्य के विषय में बात की । श्री गुप्ता ने दूर संचार विभाग के कर्मचारियों से सिग्नल के सम्बन्ध में एवं कटनी मुडवारा में यात्रियों से स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधायो के विषय में भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ट्रेन के ऑपरेशन ब्लॉक तथा कर्मचारियों के रेल आवास आदि के विषय में भी जानकारी प्राप्त की ।
निरीक्षण के दौरान पश्चिम मध्य रेल के मुख्य संरक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, मुख्य ब्रिज अभियंता आनंद सिंह, कटनी के एरिया मैनेजर आशीष रावलानी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक गुन्नार सिंह के साथ ही रेल अधिकारी प्रकाश खेवले, श्री मीना सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।