जबलपुर । आज मंगलवार को मौसम विभाग की स्थानीय मौसम रिपोर्ट और पूवार्नुमान के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस (डिसे) दर्ज किया गया। सामान्य से इसमें 1 डिसे का प्रस्थान हुआ। न्यूनतम तापमान 29.4 डिसे रिकॉर्ड हुआ। इसमें सामान्य से 2 डिसे बदलाव दर्ज हुआ। 24 घंटे के वर्षा के आंकड़ों के अनुसार शाम साढ़े 8 बजे तक आंशिक वर्षा रिकॉर्ड की गई ।
उमस ने बढ़ाई बेचैनी
आज दोपहर एवं शाम के समय संभाग में कई स्थानों पर बारिश हुई। दिन के समय सूरज की तेज गर्मी से लोग बेहाल रहे। पानी गिरने से माहौल में उमस बढऩे से बेचैनी का अहसास हुआ। दिन में कुछ स्थानों पर पानी गिरा लेकिन तापमान में बदलाव नहीं हुआ। मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़े, कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चली ।
मौसम पूर्वानुमान
आईएमडी ने कल बुधवार को आसमान मुख्य तौर पर साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है। आज पारा न्यूनतम 29 अधिकतम 41 डिसे रह सकता है। कल 15 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे या धूल भरी आंधी चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
आगामी 16 जून को आकाश साफ रहेगा। इस दिन अधिकतम तापमान 40 जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिसे के आसपास रहने का मौसम विभाग का अनुमान है। 17 जून को आकाश में दोपहर या शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने शुक्रवार को धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई है।
बारिश, तेज हवा का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने जबलपुर, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछार पडऩे का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम के जिलों में कहीं कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा चलने की चेतावनी दी है ।