जबलपुर । विभिन्न संस्थाओं में ठेके पर सुरक्षा कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाली श्री बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस कम्पनी जबलपुर के मुखिया द्वारा सिहोरा सिविल अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के पद पर पदस्थ कर्मचारियों का वेतन 5 माह से नहीं दिया गया है। लोगों ने बताया कि वे लगभग 7 सालों से काम कर रहे हैं। उन्होंनें बताया कि लगभग आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों का 5 माह का अभी तक वेतन न देकर उनका शोषण किया जा है। वेतन दिलाने के लिए कर्मचारियों द्वारा सिहोरा विधायक नंदनी मरावी, कलेक्टर, सीएचएमओ, आयुक्त श्रम विभाग, एसडीएम सिहोरा, प्रभारी सिविल अस्पताल सहित अन्य अधिकारियों से लिखित शिकायत के माध्यम से गुहार लगाई गई है। जिसमें शिकायत में कहा गया है कि सभी लोग 2016 से लगातार कार्यरत हैं। वर्तमान में उन्हें जनवरी 2023 से मई 2023 तक 5 माह का वेतन नहीं मिला है। ज्ञात हो कि पिछली बार भी शिकायत पर तीन माह का वेतन मिला मगर ठेकेदार द्वारा फरवरी 2023 तक (पांच माह) के वेतन भुगतान पत्रक पर सभी के हस्ताक्षर ले लिये गये और कहा गया कि अगर (अनापत्ति प्रमाण पत्र) पर हस्ताक्षर नहीं करोगे तो तीन माह का वेतन भी नहीं दिया जायेगा ।
5 सालों से नहीं हुआ पीएफ का भुगतान
कर्मचारियों ने बताया कि वर्ष 2016 से आज तक पीएफ का भी भुगतान कम्पनी द्वारा नहीं किया गया तथा लगातार हो रहे शोषण एवं ब्लेकमेलिंग के विरुद्ध उन्होंनें काम बंद कर दिया है। लिखित शिकायत देकर सुरक्षा गार्ड राजेन्द्र रजक, अशोक तिवारी, नोखेलाल सोनी, राजेन्द्र लोधी, रजनी तिवारी, प्रभा यादव, सखी गौड़, राजकुमारी पटेल आदि ने प्रशासन से उनका वेतन दिलवाने की मांग की है ।
Tags
jabalpur