जबलपुर। मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज और उसके परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पाटन निवासी अनुज राज सिंघई ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कर बताया है कि उसके पिता सुनील सिंघई को सड़क दुर्घटना में चोट लग गई थी। जिसके चलते उसने अपने पिता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। पीडित के मुताबिक वह अपने पिता की एक्स-रे की रिपोर्ट चेक करवाने के लिए डॉक्टर के पास गया था तभी डाक्टरों ने बदतमीजी की। जिसका विरोध करने पर डाक्टरों ने उन लोगों ने दरवाजा बंद करके अपने स्टाफ के साथ मारपीट की। इस हमले में अनुज राज सिंघई के, पिता सुनील सिंघई, सिद्धांत अनुज और पलाश घायल हो गए है।
हाथ में जो आया उसी से मारा
पुलिस को घायलों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी कर रहे जूनियर डॉक्टर शराब के नशे में धुत थे। वहीं हमले के वक्त जूनियर डाक्टरों के हाथों में जो भी आ रहा था, उसी से वह मारपीट कर रहे थे। पुलिस ने पीडितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।