जबलपुर। नशे की हालत में पुलिया में बैठा एक व्यक्ति अचानक नीचे नाले में गिर गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों एवं आरपीएफ की मदद से बाहर निकाला गया। इस हादसे में गंभीर चोटें आ गई। जिसे इलाज के लिए मेडिकल रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय गढ़ा फाटक निवासी शरद पटेल नशे की हालत में हाऊबाग पुलिया में बैठा हुआ था। तभी वह अचानक नाले में गिर गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों पुलिस को दी। इसके बाद लोगों की मदद से युवक को बाहर निकालकर गंभीर अवस्था मंे उसे विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया।
Tags
jabalpur