सतपुडा भवन में फिर होगा काम शुरू... जांच कमेटी ने तीसरी बार किया निरीक्षण


भोपाल।
आज बुधवार को आग लगने की वजह जानने हाई लेवल कमेटी सतपुडा भवन पहुंची। जानकारी के मुताबिक  मुख्यमंत्र के निर्देश पर गठित कमेटी के अधिकारियों ने आज बिल्डिंग की पश्चिमी विंग की तीसरी से छठवीं मंजिल का तीसरी बार दौरा किया । जहां से सैंपल इकटठे कर उन्होंने जांच के लिए फॉरेंसिंक साइंस लैबोरेटरी, सागर भेज दिए हैं। निरीक्षण के दौरान शासन को बिल्डिंग के स्ट्रक्चर का मूल्यांकन और आग से बच गई बिल्डिंग की पूर्वी विंग के कार्यालयों को शुरू करने के लिए अवगत कराया है। सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग की वजह से आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना और स्वास्थ्य संचालनालय का दफ्तर जल गया है। इस हादसे के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने सतपुड़ा भवन में लगने वाले सभी विभागो अधिकारियों-कर्मचारियों की मंगलवार-बुधवार को छुट्टी रख दी थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post