पिछले कई दिनो से भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे रेसलर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया अपनी रेलवे की नौकरी पर वापस लौट आये हैं। वहीं एक जानकारी यह भी सामने आ रही है कि बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग रेसलर बयान से पलट गई है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग ने दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में बयान दिए थे। जिसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां उसने बयान वापस ले लिए हैं।
शनिवार देर रात हुई थी मुलाकात
एक पहले ही शनिवार देर रात को रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। यह मुलाकात लगभग 2 घंटे तक अमित शाह के निवास पर हुई थी। खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र को 9 जून तक का अल्टीमेटम देने के बाद ये मुलाकात की गई थी । जनकारी के मुताबिक इस मीटिंग में अमित शाह ने पहलवानों को बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया था।
Tags
national