नाबालिक यौन शोषण केस में सांसद बृजभूषण को दिल्ली पुलिस से मिली क्लीन चिट


नाबालिक पहलवान के यौन शोषण केस में भारतीय कुश्ती  संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट मिल गई है। जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में  550 पन्नों की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी। वहीं 6 पहलवानों के यौन शोषण केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में करीब 1000 पन्नों की चार्जशीट पेश कर दी गई है। इसमें असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है।
बयान बदलने पर पेश की क्लोजर रिपोर्ट
इस केस में दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट में कहा की जांच में यौन शोषण के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसलिए इस केस को बंद कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि पोक्सो मामले में उन्होंने शिकायतकर्ता यानी पीड़िता के पिता और स्वयं पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने के लिए कोर्ट से अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post