भारी वर्षा के चलते रेलवे ट्रेको पर भरा पानी... कई गाड़ियां हुई रि-शिड्यूल, देखिए सूची


जबलपुर।
भारी वर्षा होने के चलते कई रेलवे ट्रेकों पर पानी भर गया है। इसके कारण स्टेशनों पर रैक के  विलंब से पहुंच रहे हैं, जिसके चलते कई ट्रेनों को  रि-शिड्यूल करने का निर्णय लिया गया है, जो कि इस प्रकार है।

- आज 30 जून को भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12854 भोपाल - दुर्ग अमर कंटक एक्सप्रेस  अपने निर्धारित समय शाम 4 बजे की बजाय अब 6 घण्टे देरी से यानी रात्रि 10 बजे भोपाल से दुर्ग गन्तव्य के लिए रवाना होगी। 

-आज 30 जून 2023 को प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11265  जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर  1:10 बजे की बजाय अब 1  घण्टे देरी से यानी 2:10 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना हुई। 

-इसी तरह आज रीवा प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 5:20 बजे की बजाय अब 3 घंटे  देरी से यानी रात्रि 8:20 बजे रीवा से गन्तव्य के लिए रवाना होगी। 

  

Post a Comment

Previous Post Next Post