500 करोड़ की लागत से जबलपुर रेलवे स्टेशन को मिलेगा नया स्वरूप : सांसद राकेश सिंह, पुष्प वर्षा से हुआ वंदे भारत का स्वागत


जबलपुर ।
रानी कमलापति स्टेशन से चलकर जबलपुर आने वाली वन्दे भारत ट्रेन का जबलपुर स्टेशन पहुचने पर गर्म जोशी से स्वागत किया गया । इस अवसर पर सांसद राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक सुशील तिवारी इंदु, नंदिनी मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े, नगर निगम प्रतिपक्ष नेता कमलेश अग्रवाल, निगम अध्यक्ष रिंकू विज, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, ग्रामीण के सुभाष तिवारी रानू, डॉ. जितेंद्र जामदार सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे ।
जबलपुर के लिए एतिहासिक दिन : सांसद
वन्दे भारत ट्रेन के आगमन पर स्टेशन पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सांसद राकेश सिंह ने कहा कि वन्दे भारत का आगमन जबलपुर के लिए एक एतिहासिक दिन है, रेलवे का विकास जबलपुर के विकास के साथ कदम ताल है। श्री सिंह ने कहा कि अब समय संघर्षो का नहीं बल्कि सौगातो का है, यह आधुनिक तकनीकी की ट्रेन जबलपुर के महत्वपूर्ण तकनीकी विकास का हिस्सा है। इस उपलब्धि पर उन्होंने जबलपुर संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए, कहा कि जबलपुर स्टेशन को जल्द ही 500 करोड़ रूपये की राशी से आधुनिक स्वरुप  प्रदान किया जायेगा इसके अतिरिक्त मदन महल स्टेशन का विकास भी 140 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है। समारोह के प्रारंभ में श्री गुप्ता ने सांसद श्री सिंह का तथा श्री रंजन ने सभी विधायको एवं अन्य उपस्थित जनो का स्वागत किया ।
पुष्प वर्षा से किया स्वागत
वन्दे भारत ट्रेन के जबलपुर स्टेशन पर पहुचते  ही सभी अतिथियों  सहित उपस्थित गणमान्य जनों ने ट्रेन एवं यात्रियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका  स्वागत किया. रानी कमलापति स्टेशन से संस्कारधानी जबलपुर तक ट्रेन को चलने वाले चालक दल के  सदस्यों एस.आर. बावरी एवं हरभजन सिंह गुप्ता ने बताया कि इस आधुनिक ट्रेन को रानी कमला पति स्टेशन से इटारसी तक 130 किलोमीटर एवं इटारसी से जबलपुर तक 110 किलीमीटर की रफ़्तार से चलाकर लेन में उन्हें बहुत गर्व हो रहा है। इस ट्रेन का मार्ग के पिपरिया स्टेशन पर स्थानीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, गाडरवारा में विधायक सुनीता पटेल,  नरसिंहपुर में राज्य सभा सदस्य  कैलाश सोनी, तथा श्रीधाम में पूर्व विधायक हाकम सिंह ने बड़ी संख्या में स्थानीय जनो के साथ ट्रेन एवं उसमे बैठे यात्रियो का स्वागत किया।
नुक्कड़ नाटक की हुई प्रस्तुति
समारोह में संस्कृतिक दल के सदस्यों ने ट्रेन को लेकर नुक्कड़ नाटक एवं लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया तथा अंत में सीनियर डीसीएम श्री रंजन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता बीआर मिश्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, राहुल श्रीवास्तव, कमांडेंट अरूण त्रिपाठी, मंडल अभियंता पीके श्रीवास्तव स्टेशन डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक नितेश सोने सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज दुबे एवं गुन्नार सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं रेलवे का स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post