पुलिस ने तलाशी की आड़ में पान दुकान संचालक की पेटी से निकाले हजारों रूपए...पीड़ित ने लगाई पुलिस कप्तान से मदद की गुहार


जबलपुर । गांजा तस्करी की आड़ में एक पान दुकान के संचालक के साथ लूट का मामला सामने आया है। लूट भी किसी आदमी के द्वारा नहीं बल्कि पुलिस के द्वारा करने का आरोप लगाया गया है । जानकारी के मुताबिक एलआईसी ऑफिस के पास पान की दुकान चलाने वाले विनय लखेरा ने बताया कि वह सोमवार की रात जब दुकान बंद कर रहा था, तभी पास की उसकी दुकान कई पुलिस वाले आए गए और अचानक तलाशी लेने लगे। इस दौरान पुलिस ने वहां से 4 लोगों को पकड़कर उनसे गांजा बरामद किया। तभी पुलिस वालो ने उससे पूछा कि तू यहां गांजा बेचता है। जिसपर उसने कहा कि नहीं यहां ऐसा कुछ नहीं होता है ।
पीडि़त ने लगाई कप्तान से मदद की गुहार
पीडि़त के मुताबिक इतना कहते ही पुलिस वाले अंदर घुस गए और दुकान की तलाशी के बहाने उसकी पेटी में रखें 4 हजार रूपए और मोबाईल लूट के ले गए । पीडि़त के रूपए ले जाने के बाद पुलिस कप्तान से मदद की गुहार लगाई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post