जबलपुर। ट्रक में छुपा कर ले जा रहे भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा पकड़ा गया है । जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है इस मामले में पुलिस ने बताया की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि इंद्रप्रस्थ कालोनी मे एक 6 चका ट्रक जिसका रजिस्टेशन नम्बर ओडी 15 व्ही 3301 संदिग्ध हालत में खडा है, जिसके कैबिन में ड्राईवर सीट के नीचे भारी मात्रा में गांजा रखा हुआ है । सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी। जहॉ मुखबिर के बताये नम्बर का 6 चका ट्रक खडा था।
सीट के पीछे छुपाकर रखी थी बोरी
मौके पर मिले दोनो व्यक्तियो ने पूछताछ पर अपने नाम 29 वर्षीय बृजेश निवासी ग्राम रोजा पोस्ट भण्डारा थाना खरौरा जिला रायपुर छत्तीसगढ एवं 42 वर्षीय विज्जू देहरी निवासी ग्राम कल्याणपुर किशोर नगर सम्बलपुर उडिसा बताय। ट्रक को चैक करने पर ड्राईवर सीट के पीछे एक सफेद रंग की बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 26 किलो 500 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 5 लाख रूपये का होना पाया गया।
ट्रक सहित गांजा पुलिस ने किया जब्त
पुलिस ने आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित 15 लाख रूपये कीमती ट्रक सहित जब्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना अधारताल में धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक रोही ज्योत्षी, आरक्षक वंदित राजपूत, भास्कर सतनामी, प्रीतम मार्को की सूचना पर थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा, उप निरीक्षक भरत सिंह , प्रधान आरक्षक मोहन, आरक्षक पंकज, विमल, इंद्रजीत यादव, शंकर तथा क्राईम ब्र्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र कसाना, बलराम पाण्डे, अतुल, आरक्षक मोहित उपाध्याय, मुकुल गौतम, अजय लोधी, बालकृष्ण शर्मा, की भूमिका रही।