पहली विदा...नवविवाहिता ने दुनिया से कह दिया अलविदा, कोतवाली क्षेत्र का मामला, फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या


जबलपुर ।
पहली विदाई के बाद ससुराल लौटी एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । इस मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची । जिन्होंने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है । जानकारी के मुताबिक 27 दिन पहले 5 मई को दमोह हटा निवासी 20 वर्षीय टीना का विवाह प्रगति नगर, बल्देवबाग में रहने वाले राजा लारिया से हुआ था । लगभग 8 दिन ससुराल में रहने के बाद युवती अपने मायके चली गई थी । इसके बाद जून को युवती की पहली विदाई कराकर परिजन ससुराल लेकर पहुंचे थे । जिसके बाद महिला ने अगले दिन अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली ।
अंदर से बंद था दरवाज़ा
नवविवाहिता के फांसी लगाने के दौरान उसका पति राजा काम पर गया हुआ था । इसी दौरान युवती ने मकान के ऊपर अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। शाम को जब पति घर वापस लौटा, तब दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था । दरवाजा बंद होने के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। जब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तब पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post