पहली बार मां से टीका लगवाए बिना घर से निकले थे सिद्धू मूसेवाला... आज 31वां जन्मदिन


आज पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का 31वां जन्मदिन है। सिद्धू आज अगर जीवित होते तो अपना 31वां जन्मदिन मना रहे होते। हमलावरों द्वारा पिछले साल 29 मई को उनकी दिन.दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है की सिद्धू मूसेवाला हर रोज घर से निकलने से पहले अपनी मां से टीका लगवाते थे। लेकिन जिस दिन उनकी हत्या हुई, उस दिन वे बिना टीका लगवाए ही घर से निकले थे। 

प्लानिंग के तहत हुई थी सिद्धू की मौत

बताया जाता है कि सिद्धू की मौत की वजह अकाली दल के लीडर विक्की मिड्‌डूखेड़ा की मौत थी  जो लॉरेंस विश्नोई का करीबी था। एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से बाहर निकलते ही विक्की की शार्प शूटर्स ने अगस्त 2021 में हत्या कर दी थी। इसी के बाद सिद्धू को लॉरेंस ने जान से मारने की प्लानिंग की थी। इसके पहले विक्की के मर्डर से कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने एक एक गैंग को पकड़ा था। जांच में पता चला था कि विक्की के मर्डर में एक पंजाबी सिंगर के मैनेजर का हाथ है। पता चलता कि वो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हैं जिनके मैनेजर का नाम सामने आया था। पुलिस जब जांच के लिए मैनेजर से पूछताछ करने गईए तब पता चला है कि वो देश छोड़कर ऑस्ट्रेलिया चला गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post