ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में निकली वैकेंसी... देखिए अप्लाई करने का तरीका


जबलपुर।
ऑर्डनेंस फैक्ट्री, खमरिया, जबलपुर द्वारा डेंजर बिल्डिंग वर्कर्स के 200 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी और शुरुआत में यह भर्ती 1 साल के लिए होगी। इसे बाद में 4 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 है। डेंजर बिल्डिंग वर्कर के पद पर भर्ती होने के बाद मिलिट्री एक्सप्लोसिव और एम्युनिशन मैन्युफैक्चरिंग और हैंडलिंग का काम करना होगा।

ये है वैकेंसी डिटेल
-अनारक्षित- 80 पद
-ओबीसी -एनसीएल- 30 पद
-एससी-30 पद
-एसटी-40 पद
-ईडब्ल्यूएस-20 पद
-एक्स सर्विसमैन-20 पद

ये रहेगी सैलरी
ITI में मिले स्कोर और ट्रेड टेस्ट/प्रैक्टिकल टेस्ट के जरिए सिलेक्शन किया जाएगा। ट्रेड टेस्ट का आयोजन खमरिया में ही होगा। वही सिलेक्शन के बाद कैंडिडेट्स को 19,900 रुपए + डीए दिया जाएगा।

ऐसे कर सकते है आवेदन
ऑर्डनेंस फैक्ट्री में डेंजर बिल्डिंग वर्कर पद पर आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है। आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजें- The General Manager, Ordnance Factory Khamaria, District : Jabalpur, Madhya Pradesh, Pin-482005.

Post a Comment

Previous Post Next Post