ओडिशा में भीषण रेल हादसा...70 से अधिक यात्रियों की मौत, कई घायल

शुक्रवार को एक भीषण रेल हादसा हो गया । जहां पर ओडिशा के  बालासोर के पास बहानगा में कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी टकरा गईं। इस हादसे में सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग घायल हो गए है जानकारी के मुताबिक लगभग 7 बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए। कुछ देर बाद यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन डिरेल हुए डिब्बों से टकराई। इस ट्रेन के भी 3-4 डिब्बे डिरेल हो गए। ये ट्रेन दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई।

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम

इस हादसे के बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। वही हादसे के तुरंत बाद  मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य मंत्री प्रमिला मल्लिक और स्पेशन रिलीफ कमिश्नर (SRC) को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
70 से अधिक हुई मौतें
रेल हादसे में 70 से अधिक मौतें हो गई हैं वही लगभग 250 यात्री घायल हो गए है। आई रेस्क्यू टीम द्वारा घायल यात्रियों को बहानगा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post